|

Class 12 Hindi: Chapter 10 ‘Bhaktin’ MCQ

Class 12 Hindi: Chapter 10 ‘Bhaktin’ MCQ

Top 25 Most Important Questions by Mahadevi Verma

1. ‘भक्तिन’ पाठ की लेखिका कौन हैं?
  • (A) सुभद्रा कुमारी चौहान
  • (B) महादेवी वर्मा
  • (C) मन्नू भंडारी
  • (D) कृष्णा सोबती
उत्तर: (B) महादेवी वर्मा
2. ‘भक्तिन’ साहित्य की कौन सी विधा है?
  • (A) कहानी
  • (B) आत्मकथा
  • (C) संस्मरणात्मक रेखाचित्र
  • (D) निबंध
उत्तर: (C) संस्मरणात्मक रेखाचित्र
3. भक्तिन का वास्तविक नाम क्या था?
  • (A) दासी
  • (B) लक्षमिन (लक्ष्मी)
  • (C) सेविका
  • (D) रत्ना
उत्तर: (B) लक्षमिन (लक्ष्मी)
4. महादेवी वर्मा ने सेविका को ‘भक्तिन’ नाम क्यों दिया?
  • (A) उसकी पूजा-पाठ देखकर
  • (B) उसके शांत स्वभाव के कारण
  • (C) गले में कंठी-माला और सादगी देखकर
  • (D) उसके माथे का तिलक देखकर
उत्तर: (C) गले में कंठी-माला और सादगी देखकर
5. भक्तिन कहाँ की रहने वाली थी?
  • (A) झाँसी
  • (B) झूसी
  • (C) काशी
  • (D) प्रयाग
उत्तर: (B) झूसी
6. भक्तिन का विवाह किस आयु में हुआ था?
  • (A) 5 वर्ष
  • (B) 7 वर्ष
  • (C) 9 वर्ष
  • (D) 11 वर्ष
उत्तर: (A) 5 वर्ष
7. भक्तिन का गौना किस आयु में हुआ था?
  • (A) 5 वर्ष
  • (B) 9 वर्ष
  • (C) 12 वर्ष
  • (D) 15 वर्ष
उत्तर: (B) 9 वर्ष
8. भक्तिन किस प्रकार का भोजन बनाती थी?
  • (A) तीखा और मसालेदार
  • (B) मीठा और स्वादिष्ट
  • (C) सीधा-सादा देहाती भोजन
  • (D) बंगाली भोजन
उत्तर: (C) सीधा-सादा देहाती भोजन
9. भक्तिन के ससुराल वालों ने उसके पति की मृत्यु के बाद उसके साथ कैसा व्यवहार किया?
  • (A) बहुत प्रेमपूर्ण
  • (B) संपत्ति हड़पने का प्रयास किया
  • (C) उसे घर का मुखिया बना दिया
  • (D) उसका पुनर्विवाह करा दिया
उत्तर: (B) संपत्ति हड़पने का प्रयास किया
10. भक्तिन शहर क्यों आई थी?
  • (A) घूमने के लिए
  • (B) तीर्थ यात्रा के लिए
  • (C) नौकरी (कमाई) की तलाश में
  • (D) अपनी बेटियों से मिलने
उत्तर: (C) नौकरी (कमाई) की तलाश में
11. भक्तिन अपने सिर को मुंडाने (बाल कटवाने) के पक्ष में क्या तर्क देती थी?
  • (A) यह फैशन है
  • (B) तीरथ गए मुँडाए सिद्ध
  • (C) पति की निशानी है
  • (D) गर्मी से बचने के लिए
उत्तर: (B) तीरथ गए मुँडाए सिद्ध
12. भक्तिन की कितनी बेटियाँ थीं?
  • (A) एक
  • (B) दो
  • (C) तीन
  • (D) चार
उत्तर: (C) तीन
13. जमींदार ने भक्तिन को क्या सजा दी थी?
  • (A) गाँव से निकाल दिया
  • (B) धूप में दिन भर खड़ा रखा
  • (C) कोड़े मरवाए
  • (D) जुर्माना लगाया
उत्तर: (B) धूप में दिन भर खड़ा रखा
14. लेखिका के अनुसार भक्तिन का सेवा-धर्म किससे स्पर्धा करता था?
  • (A) हनुमान जी से
  • (B) शबरी से
  • (C) सुग्रीव से
  • (D) लक्ष्मण से
उत्तर: (A) हनुमान जी से
15. भक्तिन की विधवा बेटी के बारे में पंचायत ने क्या फैसला सुनाया?
  • (A) उसे पुनर्विवाह नहीं करना चाहिए
  • (B) उसे तीतरबाज युवक के साथ रहना होगा
  • (C) उसे गाँव छोड़ देना चाहिए
  • (D) उसे अपनी संपत्ति बेच देनी चाहिए
उत्तर: (B) उसे तीतरबाज युवक के साथ रहना होगा
16. भक्तिन लेखिका के इधर-उधर पड़े पैसों को कहाँ रखती थी?
  • (A) अपनी जेब में
  • (B) दान पेटी में
  • (C) मटकी (भंडार-घर) में
  • (D) चोरों को दे देती थी
उत्तर: (C) मटकी (भंडार-घर) में
17. भक्तिन कारागार (जेल) को क्या मानती थी?
  • (A) ससुराल
  • (B) यमलोक
  • (C) स्वर्ग
  • (D) तीर्थ स्थान
उत्तर: (B) यमलोक
18. ‘खोटे सिक्कों की टकसाल’ लेखिका ने किसे कहा है?
  • (A) भक्तिन को
  • (B) भक्तिन की सास को
  • (C) भक्तिन की जेठानियों को
  • (D) भक्तिन की पत्नी को (स्वयं भक्तिन को)
उत्तर: (D) भक्तिन की पत्नी को (स्वयं भक्तिन को)
19. पति की मृत्यु के समय भक्तिन की आयु कितने वर्ष थी?
  • (A) 25 वर्ष
  • (B) 29 वर्ष
  • (C) 36 वर्ष
  • (D) 40 वर्ष
उत्तर: (B) 29 वर्ष
20. भक्तिन और लेखिका के बीच कैसा संबंध था?
  • (A) स्वामी-सेवक का
  • (B) आत्मीय और पारिवारिक (स्वतंत्र व्यक्तित्व)
  • (C) केवल वेतनभोगी का
  • (D) शत्रुतापूर्ण
उत्तर: (B) आत्मीय और पारिवारिक (स्वतंत्र व्यक्तित्व)
21. भक्तिन की सौतेली माँ ने उसके पिता की मृत्यु की सूचना देर से क्यों दी?
  • (A) भूल जाने के कारण
  • (B) संपत्ति के लालच और ईर्ष्या के कारण
  • (C) वह भक्तिन से डरती थी
  • (D) संदेशवाहक नहीं मिला था
उत्तर: (B) संपत्ति के लालच और ईर्ष्या के कारण
22. युद्ध (War) की बात सुनकर भक्तिन क्या प्रस्ताव रखती है?
  • (A) नौकरी छोड़ने का
  • (B) लेखिका को अपने गाँव ले जाकर सुरक्षित रखने का
  • (C) सेना में भर्ती होने का
  • (D) शहर में छिपने का
उत्तर: (B) लेखिका को अपने गाँव ले जाकर सुरक्षित रखने का
23. “वह दूसरों को अपने मन के अनुसार बना लेना चाहती है, पर अपने संबंध में किसी परिवर्तन की कल्पना नहीं करती।” यह कथन किसके लिए है?
  • (A) महादेवी वर्मा के लिए
  • (B) भक्तिन के लिए
  • (C) भक्तिन की सास के लिए
  • (D) समाज के लिए
उत्तर: (B) भक्तिन के लिए
24. महादेवी जी ने अपनी हिरनी का क्या नाम रखा था?
  • (A) गोधूलि
  • (B) सोना
  • (C) बसंत
  • (D) नीलू
उत्तर: (B) सोना
25. यह पाठ ‘भक्तिन’ महादेवी वर्मा के किस संकलन से लिया गया है?
  • (A) अतीत के चलचित्र
  • (B) स्मृति की रेखाएँ
  • (C) पथ के साथी
  • (D) शृंखला की कड़ियाँ
उत्तर: (B) स्मृति की रेखाएँ

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *