|

Class 12 Hindi: Chapter 11 ‘Bazar Darshan’ MCQ

Class 12 Hindi: Chapter 11 ‘Bazar Darshan’ MCQ

Top 25 Most Important Questions by Jainendra Kumar

1. ‘बाज़ार दर्शन’ पाठ के लेखक कौन हैं?
  • (A) धर्मवीर भारती
  • (B) जैनेंद्र कुमार
  • (C) फणीश्वरनाथ रेणु
  • (D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
उत्तर: (B) जैनेंद्र कुमार
2. लेखक के मित्र ने बाज़ार से ढेर सारा सामान खरीदने का क्या बहाना बनाया?
  • (A) अपनी आवश्यकता
  • (B) बच्चों की ज़िद
  • (C) पत्नी की महिमा
  • (D) छूट (Discount) मिल रही थी
उत्तर: (C) पत्नी की महिमा
3. लेखक के अनुसार पैसे की शक्ति (Power) को क्या कहा गया है?
  • (A) सेविंग पावर
  • (B) पर्चेजिंग पावर
  • (C) बाइंग पावर
  • (D) होल्डिंग पावर
उत्तर: (B) पर्चेजिंग पावर
4. ‘बाज़ार दर्शन’ किस विधा की रचना है?
  • (A) कहानी
  • (B) संस्मरण
  • (C) निबंध
  • (D) रेखाचित्र
उत्तर: (C) निबंध
5. लेखक का दूसरा मित्र बाज़ार से खाली हाथ क्यों लौट आया?
  • (A) उसके पास पैसे नहीं थे
  • (B) बाज़ार बंद था
  • (C) वह सब कुछ खरीदना चाहता था, इसलिए फैसला नहीं कर पाया
  • (D) उसे कुछ पसंद नहीं आया
उत्तर: (C) वह सब कुछ खरीदना चाहता था, इसलिए फैसला नहीं कर पाया
6. बाज़ार का जादू किस रास्ते से काम करता है?
  • (A) कानों की राह
  • (B) आँख की राह
  • (C) स्पर्श की राह
  • (D) गंध की राह
उत्तर: (B) आँख की राह
7. बाज़ार का जादू कब सबसे ज़्यादा असर करता है?
  • (A) जब जेब खाली हो और मन भरा हो
  • (B) जब जेब भरी हो और मन खाली हो
  • (C) जब जेब और मन दोनों खाली हों
  • (D) जब जेब और मन दोनों भरे हों
उत्तर: (B) जब जेब भरी हो और मन खाली हो
8. ‘मन खाली होना’ का क्या अर्थ है?
  • (A) मन में कोई विचार न होना
  • (B) मन में कोई लक्ष्य या निश्चित इच्छा न होना
  • (C) मन का साफ़ होना
  • (D) जेब में पैसे न होना
उत्तर: (B) मन में कोई लक्ष्य या निश्चित इच्छा न होना
9. लेखक ने ‘मनीबैग’ किसे कहा है?
  • (A) पैसे की गर्मी या एनर्जी को
  • (B) चमड़े के थैले को
  • (C) बैंक अकाउंट को
  • (D) उधार के पैसे को
उत्तर: (A) पैसे की गर्मी या एनर्जी को
10. बाज़ार में भगत जी क्या बेचते थे?
  • (A) फल
  • (B) सब्जी
  • (C) चूरन
  • (D) खिलौने
उत्तर: (C) चूरन
11. भगत जी प्रतिदिन कितने आने पैसे कमाते थे?
  • (A) चार आने
  • (B) छह आने
  • (C) आठ आने
  • (D) बारह आने
उत्तर: (B) छह आने
12. छह आने की कमाई पूरी होने पर भगत जी बचे हुए चूरन का क्या करते थे?
  • (A) अगले दिन के लिए रख लेते थे
  • (B) व्यापारियों को थोक में बेच देते थे
  • (C) बच्चों को मुफ़्त बाँट देते थे
  • (D) उसे फेंक देते थे
उत्तर: (C) बच्चों को मुफ़्त बाँट देते थे
13. बाज़ार जाने का सही तरीका क्या है?
  • (A) खाली मन से जाना
  • (B) भरी जेब लेकर जाना
  • (C) मन में लक्ष्य भरकर (निश्चित करके) जाना
  • (D) दोस्तों के साथ जाना
उत्तर: (C) मन में लक्ष्य भरकर (निश्चित करके) जाना
14. ऊँचे बाज़ार का आमंत्रण कैसा होता है?
  • (A) वाचाल
  • (B) मूक (Silent)
  • (C) शोर भरा
  • (D) संगीतपूर्ण
उत्तर: (B) मूक (Silent)
15. बाज़ार मनुष्य में कौन-से भाव पैदा करता है?
  • (A) संतोष और शांति
  • (B) प्रेम और भाईचारा
  • (C) असंतोष, तृष्णा और ईर्ष्या
  • (D) दया और करुणा
उत्तर: (C) असंतोष, तृष्णा और ईर्ष्या
16. भगत जी बाज़ार में कहाँ रुकते हैं?
  • (A) फैंसी स्टोर पर
  • (B) कपड़े की दुकान पर
  • (C) पंसारी की दुकान पर
  • (D) हलवाई की दुकान पर
उत्तर: (C) पंसारी की दुकान पर
17. भगत जी बाज़ार से क्या खरीदते हैं?
  • (A) जीरा और काला नमक
  • (B) चीनी और चावल
  • (C) कपड़े और जूते
  • (D) मसालेदार नमकीन
उत्तर: (A) जीरा और काला नमक
18. लेखक के अनुसार ‘शून्य’ होने का अधिकार किसका है?
  • (A) मनुष्य का
  • (B) परमात्मा का
  • (C) सन्यासी का
  • (D) ज्ञानी का
उत्तर: (B) परमात्मा का
19. ठाठ देकर मन को बंद रखना और लोभ से बचना क्या कहलाता है?
  • (A) सच्ची जीत
  • (B) हठ योग (जड़ता)
  • (C) बुद्धिमानी
  • (D) तपस्या
उत्तर: (B) हठ योग (जड़ता)
20. बाज़ार को सार्थकता कौन-सा मनुष्य देता है?
  • (A) जिसके पास बहुत पैसे हैं
  • (B) जो सब कुछ खरीद सकता है
  • (C) जो जानता है कि वह क्या चाहता है
  • (D) जो मोल-भाव करना जानता है
उत्तर: (C) जो जानता है कि वह क्या चाहता है
21. जो लोग अपनी ‘पर्चेजिंग पावर’ के गर्व में बाज़ार जाते हैं, वे बाज़ार को क्या देते हैं?
  • (A) समृद्धि
  • (B) सच्चा लाभ
  • (C) बाज़ारूपन और कपट
  • (D) सम्मान
उत्तर: (C) बाज़ारूपन और कपट
22. लेखक ने ऐसे बाज़ार के अर्थशास्त्र को क्या कहा है जो शोषण को बढ़ावा देता है?
  • (A) नीति शास्त्र
  • (B) अनीति शास्त्र
  • (C) समाज शास्त्र
  • (D) नागरिक शास्त्र
उत्तर: (B) अनीति शास्त्र
23. फैंसी चीज़ों की बहुतायत मनुष्य के आराम में क्या डालती है?
  • (A) मदद
  • (B) खलल (बाधा)
  • (C) वृद्धि
  • (D) शांति
उत्तर: (B) खलल (बाधा)
24. धूल उड़ाती मोटर को देखकर लेखक के मन में कौन-सी भावना जागती है?
  • (A) प्रसन्नता की
  • (B) पैसों की व्यंग्य-शक्ति की
  • (C) परिश्रम करने की
  • (D) उदासीनता की
उत्तर: (B) पैसों की व्यंग्य-शक्ति की
25. भगत जी के सामने पैसे की व्यंग्य-शक्ति का क्या हाल होता है?
  • (A) वह जीत जाती है
  • (B) वह पानी-पानी (लज्जित) हो जाती है
  • (C) वह क्रोधित हो जाती है
  • (D) उसका प्रभाव बढ़ जाता है
उत्तर: (B) वह पानी-पानी (लज्जित) हो जाती है

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *