|

Chota Mera Khet Class 12 Hindi MCQ | छोटा मेरा खेत Class 12 Hindi Chapter 9 Most Important MCQ

This article is for class 12 Hindi students. It will provide you with Chota Mera Khet Class 12 Hindi MCQ. छोटा मेरा खेत Class 12 Hindi Chapter 9 Most Important MCQs are very important from the point of view. I have also practiced these MCQs and important questions from Chota Mera Khet and scored 91 in my Class 12 boards. If you also use these resources properly, you can easily score more than 90.

Chota Mera Khet Class 12 Hindi MCQ

Chota Mera Khet Class 12 Hindi MCQ

उमाशंकर जोशी – छोटा मेरा खेत और बगुलों के पंख – टॉप 30 MCQ

कवि परिचय एवं रचनाएं

1. उमाशंकर जोशी का जन्म कब हुआ था?
a) सन् 1910 में
b) सन् 1911 में
c) सन् 1912 में
d) सन् 1913 में

उत्तर: b) सन् 1911 में

2. उमाशंकर जोशी का जन्म कहाँ हुआ था?
a) महाराष्ट्र में
b) राजस्थान में
c) गुजरात में
d) मध्य प्रदेश में

उत्तर: c) गुजरात में

3. उमाशंकर जोशी का निधन कब हुआ?
a) सन् 1987 में
b) सन् 1988 में
c) सन् 1989 में
d) सन् 1990 में

उत्तर: b) सन् 1988 में

4. उमाशंकर जोशी ने कौन सी पत्रिका का संपादन किया?
a) संस्कृति
b) साहित्य
c) कविता
d) गुजराती

उत्तर: a) संस्कृति

5. उमाशंकर जोशी ने कालिदास की किस कृति का गुजराती में अनुवाद किया?
a) मेघदूत
b) अभिज्ञान शाकुंतलम्
c) रघुवंश
d) कुमारसंभव

उत्तर: b) अभिज्ञान शाकुंतलम्

6. उमाशंकर जोशी की एकांकी कृति है:
a) विश्व शांति
b) अभिज्ञा
c) गंगोत्री
d) निशीथ

उत्तर: b) अभिज्ञा

7. निम्नलिखित में से उमाशंकर जोशी की कहानी है:
a) सापनाभारा
b) शहीद
c) श्रावणी मेणो
d) विसामो

उत्तर: b) शहीदl

8. उमाशंकर जोशी की उपन्यास कृति है:
a) पारकांजण्या
b) श्रावणी मेणो
c) गोष्ठी
d) उघाड़ीबारी

उत्तर: b) श्रावणी मेणो

छोटा मेरा खेत कविता

9. “छोटा मेरा खेत चौकोना” में खेत का प्रतीकार्थ क्या है?
a) वास्तविक खेत
b) कागज़ का पन्ना
c) कवि का मन
d) समाज

उत्तर: b) कागज़ का पन्ना

10. कविता में “अंधड़” का प्रतीकार्थ क्या है?
a) प्राकृतिक आंधी
b) भावनात्मक आंधी
c) सामाजिक परिवर्तन
d) राजनीतिक क्रांति

उत्तर: b) भावनात्मक आंधी

11. “क्षण का बीज” से क्या तात्पर्य है?
a) समय का महत्व
b) रचना विचार और अभिव्यक्ति
c) प्राकृतिक बीज
d) जीवन का क्षण

उत्तर: b) रचना विचार और अभिव्यक्ति

12. “कल्पना के रसायनों को पी” पंक्ति में रसायन का अर्थ है:
a) वैज्ञानिक तत्व
b) कल्पना की शक्ति
c) दवाई
d) जल

उत्तर: b) कल्पना की शक्ति

13. “शब्द के अंकुर फूटे” में अंकुर का प्रतीकार्थ है:
a) पौधे के अंकुर
b) शब्दों का जन्म
c) नई सोच
d) कविता की शुरुआत

उत्तर: b) शब्दों का जन्म

14. “रोपाई क्षण की, कटाई अनंतता की” का अर्थ है:
a) खेती का समय
b) रचना क्षण में होती है, उसका प्रभाव अनंत काल तक रहता है
c) जीवन की गति
d) प्रकृति का नियम

उत्तर: b) रचना क्षण में होती है, उसका प्रभाव अनंत काल तक रहता है

15. “रस का अक्षय पात्र” से तात्पर्य है:
a) दूध का बर्तन
b) साहित्य का कभी न खत्म होने वाला आनंद
c) जल का स्रोत
d) अमृत का कलश

उत्तर: b) साहित्य का कभी न खत्म होने वाला आनंद

16. कविता में खेती के रूपक का प्रयोग किसके लिए किया गया है?
a) कृषि कार्य
b) कवि-कर्म
c) जीवन संघर्ष
d) प्रकृति प्रेम

उत्तर: b) कवि-कर्म

17. “अलौकिक रस” का संबंध है:
a) प्राकृतिक स्वाद से
b) साहित्यिक कृति से मिलने वाले आनंद से
c) धार्मिक अनुभव से
d) सामाजिक व्यवहार से

उत्तर: b) साहित्यिक कृति से मिलने वाले आनंद से

बगुलों के पंख कविता

18. “बगुलों के पंख” कविता किस प्रकार की कविता है?
a) प्रेम कविता
b) प्रकृति कविता
c) सुंदर दृश्य की कविता
d) सामाजिक कविता

उत्तर: c) सुंदर दृश्य की कविता

19. कविता में बगुले कैसे उड़ रहे हैं?
a) अकेले-अकेले
b) पंक्ति बनाकर
c) तितर-बितर
d) ऊंचाई पर

उत्तर: b) पंक्ति बनाकर

20. “कजरारे बादल” का अर्थ है:
a) सफेद बादल
b) काले बादल
c) भूरे बादल
d) नीले बादल

उत्तर: b) काले बादल

21. “तैरती साँझ की श्वेत काया” में काया का अर्थ है:
a) शरीर
b) आकृति
c) छाया
d) प्रतिबिंब

उत्तर: b) आकृति

22. कवि बगुलों के दृश्य से क्यों बंध जाता है?
a) डर के कारण
b) सौंदर्य के कारण
c) जिज्ञासा के कारण
d) आश्चर्य के कारण

उत्तर: b) सौंदर्य के कारण

23. “वह तो चुराए लिए जाती मेरी आँखें” में ‘वह’ का संदर्भ है:
a) रात से
b) बगुलों के पंखों के सुंदर दृश्य से
c) बादलों से
d) हवा से

उत्तर: b) बगुलों के पंखों के सुंदर दृश्य से

24. कवि किससे अपने को बचाने की गुहार लगाता है?
a) बादलों से
b) सौंदर्य की माया से
c) अंधेरे से
d) बगुलों से

उत्तर: b) सौंदर्य की माया से

साहित्यिक तत्व और अलंकार

25. “छोटा मेरा खेत चौकोना / कागज़ का एक पन्ना” में कौन सा अलंकार है?
a) उपमा
b) रूपक
c) अनुप्रास
d) यमक

उत्तर: b) रूपक

26. दोनों कविताओं का गुजराती से हिंदी अनुवाद किसने किया?
a) रघुवीर चौधरी और भोलाभाई पटेल
b) उमाशंकर जोशी स्वयं
c) मोहन राकेश
d) हजारी प्रसाद द्विवेदी

उत्तर: a) रघुवीर चौधरी और भोलाभाई पटेल

27. “वस्तुगत और आत्मगत के संयोग” की युक्ति का प्रयोग कहाँ है?
a) छोटा मेरा खेत में
b) बगुलों के पंख में
c) दोनों कविताओं में
d) किसी में नहीं

उत्तर: b) बगुलों के पंख में

28. साहित्य और खेती के अन्न में क्या अंतर है?
a) दोनों समान हैं
b) अन्न समाप्त हो जाता है, साहित्य का रस कभी नहीं चुकता
c) साहित्य व्यर्थ है
d) कोई अंतर नहीं

उत्तर: b) अन्न समाप्त हो जाता है, साहित्य का रस कभी नहीं चुकता

व्यापक प्रश्न

29. उमाशंकर जोशी की कविता की मुख्य विशेषता है:
a) कठिन भाषा का प्रयोग
b) सामान्य बोलचाल की भाषा में जीवन के सामान्य प्रसंगों का चित्रण
c) केवल प्रेम का चित्रण
d) राजनीतिक विषयों पर लेखन

उत्तर: b) सामान्य बोलचाल की भाषा में जीवन के सामान्य प्रसंगों का चित्रण

30. उमाशंकर जोशी का संबंध था:
a) केवल साहित्य से
b) भारत की आज़ादी की लड़ाई से भी
c) केवल राजनीति से
d) केवल शिक्षा से

उत्तर: b) भारत की आज़ादी की लड़ाई से भी


Kavitavali Class 12 Hindi MCQ | कवितवाली most important MCQs

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *