|

Class 12 Hindi: Chapter 13 ‘Pahalwan Ki Dholak’ MCQ

Class 12 Hindi: Chapter 13 ‘Pahalwan Ki Dholak’ MCQ

Top 25 Most Important Questions by Phanishwar Nath Renu

1. ‘पहलवान की ढोलक’ कहानी के लेखक कौन हैं?
  • (A) प्रेमचंद
  • (B) जैनेंद्र कुमार
  • (C) फणीश्वरनाथ रेणु
  • (D) धर्मवीर भारती
उत्तर: (C) फणीश्वरनाथ रेणु
2. ‘पहलवान की ढोलक’ किस प्रकार की कहानी है?
  • (A) आंचलिक कहानी
  • (B) ऐतिहासिक कहानी
  • (C) मनोवैज्ञानिक कहानी
  • (D) जासूसी कहानी
उत्तर: (A) आंचलिक कहानी
3. लुट्टन सिंह के माता-पिता का देहांत कब हुआ था?
  • (A) जब वह 5 वर्ष का था
  • (B) जब वह 9 वर्ष का था
  • (C) जब वह 12 वर्ष का था
  • (D) उसके जन्म के समय
उत्तर: (B) जब वह 9 वर्ष का था
4. लुट्टन का पालन-पोषण किसने किया?
  • (A) उसकी बुआ ने
  • (B) उसकी दादी ने
  • (C) उसकी विधवा सास ने
  • (D) राजा साहब ने
उत्तर: (C) उसकी विधवा सास ने
5. लुट्टन ने पहलवानी क्यों शुरू की?
  • (A) नाम कमाने के लिए
  • (B) राजा को खुश करने के लिए
  • (C) सास को सताने वाले लोगों से बदला लेने के लिए
  • (D) धन कमाने के लिए
उत्तर: (C) सास को सताने वाले लोगों से बदला लेने के लिए
6. श्यामनगर के मेले में ‘शेर के बच्चे’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?
  • (A) लुट्टन सिंह
  • (B) बादल सिंह
  • (C) चाँद सिंह
  • (D) काला खाँ
उत्तर: (C) चाँद सिंह
7. चाँद सिंह कहाँ से आया था?
  • (A) राजस्थान से
  • (B) पंजाब से
  • (C) बंगाल से
  • (D) हरियाणा से
उत्तर: (B) पंजाब से
8. लुट्टन सिंह ने किसे चुनौती दी?
  • (A) राजा साहब को
  • (B) बादल सिंह को
  • (C) चाँद सिंह को
  • (D) मैनेजर साहब को
उत्तर: (C) चाँद सिंह को
9. लुट्टन सिंह अपना गुरु किसे मानता था?
  • (A) राजा साहब को
  • (B) बादल सिंह को
  • (C) हनुमान जी को
  • (D) ढोलक को
उत्तर: (D) ढोलक को
10. ढोलक की आवाज़ ‘चट्-धा, गिड़-धा’ का लुट्टन क्या अर्थ समझता था?
  • (A) उठा पटक दे
  • (B) आ जा भिड़ जा
  • (C) चित करो
  • (D) मत डरना
उत्तर: (B) आ जा भिड़ जा
11. ‘चटाक्-चट्-धा’ का क्या अर्थ था?
  • (A) वाह पट्ठे
  • (B) उठा पटक दे
  • (C) दाँव काटो
  • (D) बाहर हो जा
उत्तर: (B) उठा पटक दे
12. राजा श्यामानंद ने लुट्टन को क्या इनाम दिया?
  • (A) दस रुपये का नोट दिया और घर जाने को कहा
  • (B) सोने का हार दिया
  • (C) अपने दरबार में राज-पहलवान रख लिया
  • (D) उसे जेल में डाल दिया
उत्तर: (C) अपने दरबार में राज-पहलवान रख लिया
13. लुट्टन राजदरबार में कितने वर्षों तक रहा?
  • (A) 10 वर्ष
  • (B) 12 वर्ष
  • (C) 15 वर्ष
  • (D) 20 वर्ष
उत्तर: (C) 15 वर्ष
14. नए राजकुमार ने गद्दी सँभालते ही क्या किया?
  • (A) लुट्टन का वेतन बढ़ा दिया
  • (B) दंगल का आयोजन किया
  • (C) लुट्टन और उसके बेटों की छुट्टी कर दी (निकाल दिया)
  • (D) लुट्टन को सम्मानित किया
उत्तर: (C) लुट्टन और उसके बेटों की छुट्टी कर दी (निकाल दिया)
15. लुट्टन के कितने पुत्र थे?
  • (A) एक
  • (B) दो
  • (C) तीन
  • (D) चार
उत्तर: (B) दो
16. लुट्टन ने किस नामी पहलवान को हराकर लोगों का भ्रम दूर किया था?
  • (A) बादल सिंह
  • (B) काला खाँ
  • (C) गामा
  • (D) सूरज सिंह
उत्तर: (B) काला खाँ
17. गाँव में कौन सी बीमारी फैली थी?
  • (A) प्लेग
  • (B) कोरोना
  • (C) मलेरिया और हैजा
  • (D) चेचक
उत्तर: (C) मलेरिया और हैजा
18. रात्रि की विभीषिका (डरावने सन्नाटे) को कौन चुनौती देता था?
  • (A) कुत्तों का रोना
  • (B) सियारों का क्रंदन
  • (C) पेचक की डरावनी आवाज़
  • (D) पहलवान की ढोलक
उत्तर: (D) पहलवान की ढोलक
19. ढोलक की आवाज़ गाँव वालों के लिए क्या काम करती थी?
  • (A) मनोरंजन करती थी
  • (B) उन्हें डराती थी
  • (C) संजीवनी शक्ति का काम करती थी (मृत्यु के भय को कम करती थी)
  • (D) उन्हें सोने नहीं देती थी
उत्तर: (C) संजीवनी शक्ति का काम करती थी (मृत्यु के भय को कम करती थी)
20. लुट्टन के दोनों बेटे कैसे मरे?
  • (A) युद्ध में
  • (B) भूख से
  • (C) महामारी (मलेरिया-हैजा) की चपेट में आकर
  • (D) दंगल लड़ते हुए
उत्तर: (C) महामारी (मलेरिया-हैजा) की चपेट में आकर
21. बेटों की मृत्यु पर लुट्टन ने क्या किया?
  • (A) वह फूट-फूट कर रोया
  • (B) उसने ढोलक बजाना बंद कर दिया
  • (C) उसने राजा की दी हुई रेशमी जाँघिया पहनी और सारी रात ढोलक बजाई
  • (D) उसने गाँव छोड़ दिया
उत्तर: (C) उसने राजा की दी हुई रेशमी जाँघिया पहनी और सारी रात ढोलक बजाई
22. लुट्टन ने अपने शिष्यों से अपनी मृत्यु के बाद क्या करने को कहा?
  • (A) उसका स्मारक बनवाने को
  • (B) चिता पर उसे पीठ के बल (चित) न सुलाकर पेट के बल सुलाने को
  • (C) गंगा में प्रवाहित करने को
  • (D) राजा साहब को खबर देने को
उत्तर: (B) चिता पर उसे पीठ के बल (चित) न सुलाकर पेट के बल सुलाने को
23. “मैं जिंदगी में कभी चित नहीं हुआ” – यह कथन किसका है?
  • (A) चाँद सिंह का
  • (B) राजा साहब का
  • (C) लुट्टन पहलवान का
  • (D) काला खाँ का
उत्तर: (C) लुट्टन पहलवान का
24. यह कहानी किस व्यवस्था के बदलने और लोक कला के नष्ट होने का प्रतीक है?
  • (A) शहरी से ग्रामीण
  • (B) पुरानी व्यवस्था (राजतंत्र/लोककला) से नई व्यवस्था (शोषण/अनादर)
  • (C) अशिक्षा से शिक्षा
  • (D) गरीबी से अमीरी
उत्तर: (B) पुरानी व्यवस्था (राजतंत्र/लोककला) से नई व्यवस्था (शोषण/अनादर)
25. अंत में पहलवान की मृत्यु कैसे हुई?
  • (A) शेर से लड़ते हुए
  • (B) भूख और महामारी से
  • (C) आत्महत्या करके
  • (D) राजा के सैनिकों द्वारा
उत्तर: (B) भूख और महामारी से (उसके शिष्य ने उसे चित पड़ा पाया)

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *