Class 12 Hindi Chapter 2 MCQ | पतंग Important MCQ
In this article, you will get Class 12 Hindi Chapter 2 MCQ. पतंग Important MCQ can be very helpful for your boards preparation.

नीचे दिए गए बहुविकल्पीय प्रश्न ‘पतंग‘ कविता और आलोक धन्वा के परिचय पर आधारित हैं। हर प्रश्न के चार विकल्प हैं, जिनमें से केवल एक सही उत्तर है।
I. पतंग Important MCQ – कवि परिचय पर आधारित प्रश्न
- आलोक धन्वा का जन्म कब हुआ था?
A) 1950
B) 1948
C) 1965
D) 1945 - आलोक धन्वा का संबंध किस राज्य से है?
A) उत्तर प्रदेश
B) पश्चिम बंगाल
C) बिहार
D) मध्य प्रदेश - ‘जनता का आदमी’ कविता पहली बार किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?
A) 1970
B) 1972
C) 1980
D) 1992 - आलोक धन्वा का एकमात्र काव्य संग्रह कौन सा है?
A) भागी हुई लड़कियाँ
B) दुनिया रोज बनती है
C) ब्रूनो की बेटियाँ
D) जनता का आदमी - निम्न में से कौन-सा सम्मान आलोक धन्वा को प्राप्त नहीं हुआ?
A) राहुल सम्मान
B) साहित्य अकादमी पुरस्कार
C) बनारसी प्रसाद भोजपुरी सम्मान
D) पहल सम्मान
II. पतंग Important MCQ – कविता ‘पतंग’ के कथ्य और बिंब पर आधारित प्रश्न
- कविता ‘पतंग’ का हिस्सा किस संग्रह से लिया गया है?
A) भागी हुई लड़कियाँ
B) दुनिया रोज़ बनती है
C) ब्रूनो की बेटियाँ
D) जनता का आदमी - ‘सबसे तेज़ बौछारें गयीं, भादो गया’ कविता की किस ऋतु की ओर संकेत करता है?
A) वर्षा
B) शरद
C) ग्रीष्म
D) शीत - कवि ने शरद ऋतु के सवेरे की तुलना किससे की है?
A) फूल से
B) खरगोश की आँखों से
C) तितली से
D) कपास से - ‘पतंग’ कविता में बच्चों की कौन-सी इच्छा मुख्य रूप से दिखाई देती है?
A) खेलने की
B) ऊँचाइयों को छूने की
C) खाने की
D) पढ़ने की - कविता में ‘दुनिया का सबसे पतला कागज़’ किन्हें कहा गया है?
A) कपास
B) पतंग
C) कमानी
D) छत
III. पतंग Important MCQ – भाषा, शिल्प और प्रतीकों पर आधारित प्रश्न
- पतंग उड़ाने वाले बच्चों के लिए आकाश कैसा बन जाता है?
A) मजबूत
B) मुलायम
C) गहरा
D) कठोर - कविता में ‘छतों के खतरनाक किनारों’ का क्या तात्पर्य है?
A) छत की सुंदरता
B) जोखिम भरे स्थल
C) बच्चों की ताकत
D) आकाश की ऊँचाई - ‘दिशाओं को मृदंग की तरह बजाते हुए’ पंक्ति में कौन-सा अनुप्रास है?
A) रूपक
B) उपमा
C) अनुप्रास
D) विरोधाभास - बच्चे छत पर गिरते हुए किस कारण बच जाते हैं?
A) उनकी चपलता से
B) रोमांचित शरीर के संगीत से
C) दूसरों की सहायता से
D) मजबूत छत से - ‘पतंगों के साथ-साथ वे भी उड़ रहे हैं’ पंक्ति का क्या अर्थ है?
A) बच्चे उड़ सकते हैं
B) बच्चों की कल्पना की उड़ान
C) पतंग टूट जाती है
D) बच्चों की थकावट
IV. Class 12 Hindi Chapter 2 MCQ – जीवन मूल्यों एवं भावबोध पर आधारित प्रश्न
- पतंग में इस्तेमाल ‘धागे’ का क्या सांकेतिक महत्व है?
A) कमज़ोरी
B) संबंधों की डोर
C) खेलने का सामान
D) टेक्नोलॉजी - जब बच्चे छतों के खतरनाक किनारे से गिरकर बच जाते हैं, तो उनमें कौन-सा गुण बढ़ जाता है?
A) डर
B) निडरता
C) थकान
D) रूचि - कविता के अनुसार, पतंगों की ऊँचाइयाँ बच्चों को कैसे पकड़ लेती हैं?
A) महज़ एक धागे के सहारे
B) मजबूत कमानी से
C) रंगीन कागज़ से
D) भारी आवाज़ से - कविता में कपास का बच्चों से क्या संबंध दर्शाया गया है?
A) मक्खन खाना
B) जन्मजात मासूमियत
C) कपास पहनना
D) पतंग बनाना - ‘पृथ्वी घूमती हुई आती है उनके बेचैन पैरों के पास’ का क्या अर्थ है?
A) पृथ्वी घूमती है
B) बच्चे हमेशा भागते हैं
C) दुनिया बच्चों के लिए खुल जाती है
D) बच्चे बेहद धीमे चलते हैं
V. रचनात्मक एवं विचार-आधारित प्रश्न
- कविता में ‘पतंग’ किसका प्रतीक है?
A) मेहनत
B) स्वतंत्रता और सपनों की उड़ान
C) शिक्षा
D) शक्ति - शरद ऋतु के आगमन का स्वागत किस रूप में दिखाया गया है?
A) मौन
B) रंग-बिरंगी दुनिया
C) दुःख
D) निराशा - बच्चों के रोमांच को किस शब्द से जोड़ा गया है?
A) संगीत
B) कड़ा परिश्रम
C) सुस्ती
D) डर - कविता का तीसरा भाग क्यों चुना गया?
A) सबसे लंबा है
B) बाल सुलभ इच्छाओं का सुंदर चित्रण करता है
C) कठिन है
D) सबसे अधिक पुराना है - कविता के अनुसार, ‘चमकीले इशारे’ किसे बुलाते हैं?
A) पतंगों को
B) बच्चों के समूह को
C) बड़ों को
D) गाँववालों को
VI. पाठेतर प्रश्न (कविता के आसपास)
- कविता में ‘दिशाओं को मृदंग की तरह बजाने’ का क्या तात्पर्य है?
A) बेसुरी ध्वनि
B) जीवन का उल्लास
C) शांति
D) भय - ‘छतों को भी नरम बनाते हुए’ पंक्ति में कौन सा भाव दर्शाया गया है?
A) आसक्ति
B) साहस
C) बालिकता की मासूमियत
D) क्रोध - पतंग जब ऊँचाइयों पर उड़ती है, तो बच्चों के मन में क्या भाव आता है?
A) विफलता
B) हार
C) उत्साह और उमंग
D) ऊब - कविता के अनुसार, बच्चे किसकी प्रतीक्षा करते हैं?
A) भादो (अँधेरे) के
B) शरद (उजाले) के
C) वर्षा की
D) परीक्षा की - कविता के अनुसार, बच्चों का आत्मविश्वास कब बढ़ता है?
A) पतंग टूटने पर
B) छत से गिरने के बाद बच जाने पर
C) पतंग फाड़ने पर
D) खेलने से मना करने पर
Atmaparichay Class 12 MCQ | Class 12 Hindi Chapter 1 आत्मापरिचय Most Important MCQ
2 Comments